पडरौना तहसील से विजिलेंस गोरखपुर की टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

0
2914
Padrauna tahasil

कुशीनगर : शुक्रवार को विजिलेंस गोरखपुर की टीम ने पडरौना तहसील से एक लेखपाल को एक मामले में रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ पकड़ लिया।जिसके बाद टीम अपने साथ लेखपाल को कार्यवाही के लिये ले गयी।

लेखपाल का नाम उत्कर्ष चौबे बताया जा रहा है। यहाँ कार्यवाही में विजिलेंस टीम गोरखपुर का नेतृत्व प्रभारी हरिकेश शुक्ला ने किया तथा साथ मे अनुज यादव, ईश्वर सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।

बताया जा रहा है कि लेखपाल ने EWS सर्टिफिकेट में रिपोर्ट लगाने के एवज़ में 5000 रूपये की मांग की थी।जिस पर आवेदक द्वारा कार्यवाही के लिये विजिलेंस टीम से सम्पर्क किया।

जिसके बाद टीम ने प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही करते हुये लेखपाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा,तथा अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिये टीम अपने साथ ले गयी।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.