Thursday, November 30, 2023
Homeकुशीनगर समाचारयातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिये हेलमेट का हुआ वितरण

यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिये हेलमेट का हुआ वितरण

कुशीनगर : बुधवार को जिले के विभन्न इलाको में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक, सड़क सुरक्षा हेतु हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए अभियान चलाया गया साथ ही उल्घन करने वालोँ से चलान व सम्मन शुल्क की कार्यवाही की गयी.

वहीं पडरौना में एसपी यमुना प्रसाद व सीओ सदर ने बिना हेलमेट के बाईक चला रहे दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट लगाकर चलने को प्रोत्साहित करने के लिए हेलमेट का वितरण किया.साथ ही हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर चलने वालों को सम्मानित किया गया. इस दौरान कोतवाली निरीक्षक,यातायात पुलिस प्रभारी,महिला एसओ सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular