Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार फाजिलनगर कुशीनगर के शिवांक बने एबीवीपी के प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख

कुशीनगर के शिवांक बने एबीवीपी के प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख

0
788

कुशीनगर : योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह गोरखपुर में बिगत तीन दिनों में सम्पन्न हुआ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) गोरक्ष प्रान्त का 61वां प्रान्त अधिवेशन के आखिरी दिन भाषण सत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों से आये युवा प्रतिनिधियों को राष्ट्र हित के प्रति जागरूक किया। 

जिसके पश्चात समापन व घोषणा सत्र के दौरान नवीन प्रान्त कार्यकारिणी की घोषणा हुई जिसमें कुशीनगर जिले के फाजिलनगर क्षेत्र के शिवांक बर्नवाल को प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख का कार्यभार सौंपा गया।

शिवांक बर्नवाल से बातचीत के दौरान शिवांक ने कहा कि भारत के पुनर्निर्माण में अभाविप के कार्यकर्ता निरंतर गतिमान हैं, अभाविप छात्रहित व समाजहित में सदैव तत्पर रहने वाला संगठन है।

Advertiseing

शिवांक ने बताया कि इसके पूर्व उन्होंने कॉलेज इकाई मंत्री, नगर सोशल मीडिया प्रमुख, जिला सोशल मीडिया प्रमुख, प्रांत सह सोशल मीडिया प्रमुख के दायित्वों का निर्वहन कर चुकें है व इन्होंने फाजिलनगर के विभिन्न कॉलेजों में छात्रहितों की लड़ाई लड़ते आ रहे है।

शिवांक की शिक्षा श्री भगवान महावीर पी•जी• कॉलेज पावानगर(फाजिलनगर) से स्नातक प्रथम वर्ष की चल रही है। इस दौरान नगर अध्यक्ष डॉ•शत्रुघ्न सिंह जी, नगर आंदोलन प्रमुख मनीष सिंह जी, नगर सह मंत्री शिखर जी आदि कार्यकर्ताओ ने शिवांक को बधाई दी।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS