जहरीली टॉफी से मौत मामला : सपा का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गांव…

0
567
Kushinagar samajwadi party
Kushinagar samajwadi party

कुशीनगर : 23 मार्च को कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीपनगर के टोला सिंसई में 4 बच्चों की जहरीली टॉफी खाकर हुई मृृत्यु मामला सामने आने पर,

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 24 मार्च को गांव पहुँचा।

जहाँ उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बधाया तथा पीड़ित परिजनों को दी 10 हजार की आर्थिक सहायता दी।

प्रतिनिधिमण्डल में सर्वश्री मिठाई लाल भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी बाबा साहब वाहिनी, पूर्णमासी देहाती पूर्व विधायक, डॉ0 मनोज कुमार यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कुशीनगर, राजेश प्रताप उर्फ बन्टी राव प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र कुशीनगर, राजेन्द्र यादव विधान सभा अध्यक्ष शामिल रहे। 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.