कुशीनगर : बीती रात को फाजिलनगर कस्बे स्थित साहू टाकीज से कश्मीरी पंडितों के ऊपर बनी फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स देख कर लौट रहे 03 युवकों पर जोकवा बाजार के पास अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें तीनों घायल हो गये।
जिन्हें आस पास के लोग व राहगीरों ने अस्पताल पहुँचाया जहाँ ईलाज जारी है।वही युवकों पर हमले को लेकर अलग अलग लोगों के कथन सामने आ रहे है।
जिसमें पहला की युवकों द्वारा चर्चित फ़िल्म देखने के कारण हमला हुआ है तो दूसरा की युवकों से रास्ते मे मोबाइल फोन छिनने का प्रयास हुआ और विरोध करने पर हमला कर दिया।
अब असली कारणों का पता पुलिस जांच से पता चलेगा बरहाल स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।