Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार सेवरही सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान रैली निकाल कर नामांकन...

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान रैली निकाल कर नामांकन कराने को किया गया जागरूक

0
300

कुशीनगर में सेवरही विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम सभा जमसडा में दो प्राथमिक व एक जूनियर विद्यालय में आज दिनांक 25,4,2022 को निकाली गई रैलियां बच्चों व अधयापक ने मिलकर सरकार द्वारा चलाए जा रहा अभियान को सफल बनाने के लिए डोर टू डोर जाकर अभिभावक लोगों सेवा किया अपील की 30 अप्रैल तक शत प्रतिशत अपने बच्चों की नमाकन कराकर बच्चों को शत प्रतिशत साक्षर बनाये।

और बच्चों की उज्जवल भविष्य बनाने में सहयोग करें रैली को जमसडा चौराहा बजार होतें हुए समय से विद्यालय में समापन हुआ।

इस दौरान उच्च प्रा वि जमसडा के प्रधानाध्यापक रमेश मिश्रा सo अo शम्भू वर्मा, प्रा विद्यालय जमसडा प्रधानाध्यापक श्री निवास तिवारी, सo अo संजय यादव ,भानू प्रताप स अ, शिक्षा मित्र सुरेश चौहान, रम्भा देवी आदि अधयापक उपस्थित रहे।

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS