कुशीनगर : सेवरही विकास खण्ड के अन्तर्गत चौपथिया व कोईनदहा में आज दिनांक 19 अप्रैल को गर्वभवती महिलाओं के बीच सरकार द्वारा दिया गया पोषाहार को 24 लाभार्थी महिलाओं के बीच वितरण हुआ जिसमें तेल, दरिया, दाल शामिल रहा।
वितरण का कार्य आगनबाडी कार्यकत्री संगीता देवी व सहायिका सरस्वती देवी द्वारा किया गया।
क्या है पोषाहार :
इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं व शिशु को पौष्टिक तत्वों का गर्भावस्था में भरपूर मात्रा में मिलता रहे।इसके लिये सरकार द्वारा आंगनवाड़ी के माध्यम से पोषाहार वितरण कराया जाता है।
हरेन्द्र पाणडेय की रिपोर्ट