Friday, March 29, 2024
Homeकुशीनगर समाचारपडरौनाएटीएम कार्ड बदल लोगों को चपत लगाने वाला शातिर गिरफ्तार, प्रदेश के...

एटीएम कार्ड बदल लोगों को चपत लगाने वाला शातिर गिरफ्तार, प्रदेश के कई जनपदों में दर्ज है मामले

साइबर सेल व कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

कुशीनगर : कोतवाली पडरौना व साइबर सेल द्वारा एक शातिर अन्तर्जनपदीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

जिसके ऊपर प्रदेश के कई जनपदों में दर्जनों धोखाधड़ी के मामले दर्ज है।जिनमें पुलिस को कुशीनगर सहित जनपद पीलीभीत में दर्ज मामलों की जानकारी मिल पाई है।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम इरफान खान है जो जनपद चित्रकूट का रहने वाला है।जो लोगों के एटीएम से पैसे निकालने से पहले धोखे से एटीएम कार्ड बदल देता था।

तथा जब लोग बदले कार्ड से पैसा निकालने का प्रयास करते तो उसका पिन कोड देख धीरे से फ़रार होकर।

अन्य जगह से पैसे निकाल लेता था।

साथ ही एटीएम क्लोन बनाने का कार्य करता था।पुलिस ने इसके पास से 60 हज़ार नगद, मोबाईल फोन, एटीएमकार्ड, फर्जी सिमकार्ड बरामद हुआ है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular