Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार सांसद विजय दूबे ने वाराणसी में बैठक के दौरान कुशीनगर से जुड़े...

सांसद विजय दूबे ने वाराणसी में बैठक के दौरान कुशीनगर से जुड़े सभी रेल समस्याओं को उठाया

0
407

कुशीनगर :  03 सितंबर को वाराणसी में वाराणसी डिवीजन के सभी सांसदों तथा,रेल महा प्रबंधक, DRM सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें जनप्रतिनिधियों ने अपनी मांग व समस्या उठाया।

इसी कड़ी में कुशीनगर सांसद विजय दूबे ने कुशीनगर जनपद से जुड़े सभी रेलवे के मुद्दे को पुरजोर तरीके से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने उठाया तथा अपनी नाराजगी भी जताई।

उनके द्वारा उठाये गये मुद्दों में

  • छितौनी-तमकुही लंबित अधूरा प्रोजेक्ट
  • कुशीनगर पर्यटन स्थल होने के बावजूद सर्व होने पर प्रगति नही होने
  • कुशीनगर से एक भी लंबी दूरी की ट्रेन नही चलना व चलाने की मांग
  • कुशीनगर एक्सप्रेस नाम के ट्रेन को कुशीनगर से संचालित करने
  • रेलवे द्वारा बनाये गये अंडरपास के खराब इंजीनियरिंग के कारण 06 माह पानी मे डूबा होना
  • रेलवे स्टेशन के पास की सड़क रेलवे द्वारा नही बनवाना, जिसमें पडरौना, कटकुइया सहित 
  • सांसद के द्वारा पत्र लिखने के बावजूद, पत्र का जबाब नही देना सहित कई मुद्दे शामिल रहे।
  • नीचे वीडियो में देखें बैठक के दौरान कुशीनगर सांसद ने कैसे कुशीनगर के रेल समस्या को उठाया है।
Advertiseing

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS