Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार तुर्कपट्टी कुशीनगर में तुर्कपट्टी थाना के दरोगा पर बीजेपी बूथ अध्यक्ष को बीच...

कुशीनगर में तुर्कपट्टी थाना के दरोगा पर बीजेपी बूथ अध्यक्ष को बीच चौराहे पर बेरहमी से पीटने का आरोप

0
593

कुशीनगर : तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के एक बूथ अध्यक्ष उमेश पाण्डेय को थाने के दरोगा आशुतोष जायसवाल पर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है।

जिसके बाद बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं में भारी रोष है।जिसका उन्होंने विरोध जताते हुये पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से दरोगा आशुतोष जायसवाल पर सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे है।

बुधवार को पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुँच इस मामले पर कड़ी नाराजगी जताई व कार्यवाही की मांग की।

Advertiseing

वही कुशीनगर पुलिस ने इस मामले जारी बयान में बताया है कि मामले की सीओ सदर द्वारा की जा रही है।

प्रकरण क्या है – प्रकरण बताया जा रहा है कि वाहन चेकिंग के दौरान किसी कार्यकर्ता के लिये अपनी बात रखने गये, बूथ अध्यक्ष को दरोगा आशुतोष जायसवाल पर पीटने का आरोप है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS