कुशीनगर के नये जिलाधिकारी उमेश मिश्रा बने, 2012 बैच के है IAS अधिकारी

0
6939
Dm kushinagar

कुशीनगर : कुशीनगर जनपद में अब नये जिलाधिकारी की जिम्मेदारी उमेश मिश्रा(IAS) को मिली है। जो 2012 बैच के IAS अधिकारी है.

जिलाधिकारी के रूप में इनका यह तीसरा जनपद है। यहां से पूर्व यह पश्चिम यूपी के अमरोहा और बिजनौर में बतौर जिलाधिकारी तैनात थे। यह मूल प्रयागराज के रहने वाले है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.