Thursday, April 25, 2024
Homeकुशीनगर समाचारसेवरहीजीएसटी छापेमारी से बंद रह रही दुकानें, बाजारों में खरीदारी के लिए...

जीएसटी छापेमारी से बंद रह रही दुकानें, बाजारों में खरीदारी के लिए ग्राहकों को भी हो रही परेशानी

तमकुही ,सेवरही बजार : कुशीनगर जनपद के तमकुही, सेवरही बजार में आज तीन दिन से लगातार जीएसटी अधिकारी द्वारा छापेमारी होने से अधिकतर दुकानें बंद दिखी।

जिसका असर  किसानों के खेती गन्ना की बोवाई, शादी विवाह और अनेक कामों में बाधाएं होने से सभी जनता परेशान हो रही है।

इसी के साथ साथ छोटे व्यपारियों भी दुकानें जगह बंद कर रोड़ पर घुम रहे हैं भूरिया, बजार दाहूगंज, सलेमगढ, तिनफेडिया, बजार लगवा चटटी, सिसवां बजार, दनियाडी बजार, आदि स्थानों पर जीएसटी से प्रभावित किसानों के खेती संबंधित और घरेलू शादी विवाह के समान खरीदने के लिए भटक रहे हैं क्षेत्र के सभी जनता नही मिल रहा है।

समय पर कोई समान काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है जीएसटी के मार से कोरौना लाकडाउन जैसे दुकानें बंद बजारो की हालत से व्यपारी और किसान परेशान जीएसटी का भार के मार से हो सकता है। नुकशान आने वाले 2024 के लिए भारी पड सकता है किसान और व्यपारी वर्ग सिजनली फसल की बोवाई पर पड रहा है किसानो का भारी असर फिर भी सरकार नहीं कर रही है इस कोई सुनवाई!

हरेन्द्र पाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार ,कुशीनगर

Durgesh rai kushinagar
RELATED ARTICLES

Most Popular