कुशीनगर: जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने इंसानियत और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सोमवार को तहसील तमकुहीराज में तैनात दिवंगत लेखपाल अर्जुन कुशवाहा के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
लेखपाल अर्जुन कुशवाहा का हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया था।डीएम महेंद्र सिंह तंवर आज उनके कुकुरहा स्थित आवास पर आयोजित ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने दिवंगत लेखपाल के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस दुख की घड़ी में अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं।
जिलाधिकारी का यह कदम न केवल दिवंगत लेखपाल के परिवार को संबल प्रदान करेगा बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक संदेश देगा कि प्रशासन अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के साथ खड़ा है।