Advertiseing
Home रविन्द्र नगर धूस कुशीनगर में युवक की हत्या, पुलिस ने प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला बताया

कुशीनगर में युवक की हत्या, पुलिस ने प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला बताया

0
86

जिले के रविन्द्र नगर धूस के गांव पटकौली में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक का नाम मुन्ना पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुआ है।हत्या का आरोप परिजन जहां एक शादीशुदा महिला पर लगाया है।

वही सीओ सदर ने जारी बयान में बताया कि मृतक का एक महिला से प्रेम संबंध था जो रिश्तेदारी में ही है।बीती रात महिला के पति ने आपत्तिजनक हालत में देखे जाने पर आक्रोशित होकर डंडे से वार कर दिया जिससे युवक की मौत हो गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, महिला के पति नथुनी पुत्र चैती को हिरासत में ले लिया गया है।

Advertiseing

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS