कुशीनगर: तेज रफ़्तार का कहर, ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर में 2 की मौत, 6 घायल

0
46

कुशीनगर: एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है। कसया-देवरिया मार्ग सिसवा चौराहे पर आज सुबह एक भयानक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, एक ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।मृतकों की पहचान रफीउद्दीन और रहीम के रूप में हुई, दोनों परसौनी मुकुंदहा (थाना कसया) के निवासी है। वही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.