Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कुशीनगर में जीएसटी चोरी रोकने में लापरवाही पर सहायक आयुक्त हटाए गए

कुशीनगर में जीएसटी चोरी रोकने में लापरवाही पर सहायक आयुक्त हटाए गए

0
44

जीएसटी चोरी को रोकने में लापरवाही बरतने के मामले में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सख्त कार्रवाई की गई है। इस कड़ी में कुशीनगर जिले के सहायक आयुक्त सहित तीन अधिकारियों को सचल दल (मोबाइल स्क्वॉड) से हटा दिया गया है।

यह कार्रवाई लखनऊ, गोरखपुर और कुशीनगर में की गई है, जहां कई शिकायतें मिलने के बाद इन अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठे थे।

इस मामले में सहायक आयुक्त रमेश कुमार पांडेय को सचल दल से हटाकर टैक्स ऑडिट का कार्य सौंपा गया है।

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS