Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार नेबुआ-नौरागिया कुशीनगर में किडनी चोरी का मामला, फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

कुशीनगर में किडनी चोरी का मामला, फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

0
6

कुशीनगर जिले में एक फर्जी डॉक्टर पर पथरी के इलाज के बहाने एक किसान की किडनी चोरी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त, रिजवान को गिरफ्तार किया है।

मामला कोटवा बाजार स्थित न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल का है, जहां अलाउद्दीन अंसारी नाम के एक किसान को पथरी के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। आरोप है कि यहां कार्यरत फर्जी डॉक्टर ने इलाज के दौरान उनकी किडनी चोरी कर ली।

इस संबंध में अलाउद्दीन अंसारी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रिजवान नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जो इस आपराधिक गतिविधि में शामिल था। जांच में पता चला कि रिजवान फर्जी डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज करता था तथा अवैध रूप से अंगों की तस्करी में संलिप्ता की जांच जारी है।

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS