Saturday, January 31, 2026
Home Blog Page 25

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हरपुर माफी चौराहे पर भव्य आयोजन, भक्तिमय हुआ पूरा वातावरण

कुशीनगर-: कुशीनगर जनपद के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा हरपुर माफी मेन चौराहे पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया.! पुरोहित गिरिजेश मिश्र ने बताया कि सायं 7 बजे श्रृंगार दर्शन व विशेष पूजा अर्चना की गई.! वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक राज, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिश्चंद्र पासवान, राम अवध, जगत नारायण, गोवर्धन, मोहन, सत्यनारायन, पुरुषोत्तम गुप्ता इत्यादि लोगों के द्वारा श्री कृष्ण और राधा रानी का मुख दर्शन कराया गया.! मुख दर्शन के पश्चात भजन कीर्तन का आयोजन किया गया और रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म के बाद पूरा पंडाल भक्तिमय में झूम उठा.! भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव मनाया गया तथा महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया.!
यह कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सभा के युवा बच्चों द्वारा किया गया.! मुख्य रूप से पवन गुप्ता, बृजेश, टुनटुन, नीरज, मनोज, दिवेश, अभिनाश, अंकित, मुन्ना, विजेन्द्र व इत्यादि लोग उपस्थित रहे.!

नवागत जिलाधिकारी कुशीनगर उमेश मिश्रा ने जिले का कार्यभार ग्रहण किया

कुशीनगर: जनपद में जिलाधिकारी के रुप में नवीन तैनाती पाए उमेश मिश्रा आईएएस द्वारा जिले का कार्यभार आज कोषागार कार्यालय में ग्रहण किया गया।

साथ ही कलेट्रेक्ट परिसर में पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं कार्यभार ग्रहण के बाद नवागत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आपदा कार्यालय का निरीक्षण कर साफ सफाई एवं अभिलेखों के उचित रख रखाव एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु दिए आवश्यक निर्देश दिए।

आपको बताते चले श्री मिश्रा 2012 के आईएएस अधिकारी है था यह कुशीनगर में जिलाधिकारी के रुप में इनका तीसरा जिला है। इसके पूर्व यह अमरोहा और बिजनौर में बतौर जिलाधिकारी तैनात रहे हैं। बिजनौर जनपद से स्थानांतरण के बाद कुशीनगर में तैनाती हुई है।

कुशीनगर के नये जिलाधिकारी उमेश मिश्रा बने, 2012 बैच के है IAS अधिकारी

कुशीनगर : कुशीनगर जनपद में अब नये जिलाधिकारी की जिम्मेदारी उमेश मिश्रा(IAS) को मिली है। जो 2012 बैच के IAS अधिकारी है.

जिलाधिकारी के रूप में इनका यह तीसरा जनपद है। यहां से पूर्व यह पश्चिम यूपी के अमरोहा और बिजनौर में बतौर जिलाधिकारी तैनात थे। यह मूल प्रयागराज के रहने वाले है।

विश्वनाथ उपाध्याय मेमोरियल फाउंडेशन पब्लिक स्कूल सूरसर में 77 वे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण सहित आयोजित हुआ कार्यक्रम

गोरखपुर : विश्वनाथ उपाध्याय मेमोरियल फाउंडेशन पब्लिक स्कूल सूरसर जरूरी गोरखपुर में 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आदित्य प्रताप सिंह, हाटा द्वारा झंडा रोहण किया तथा क्षेत्र के महानुभाव प्रबंधक जी के मार्गदर्शक रामा मास्टर,चंद्रजीत यादव,अनिरुद्ध  पांडे, तथा भगवत प्रसाद उपाध्याय, राम हृदय उपाध्याय जी तथा विभिन्न ग्राम प्रधान व दिलीप सिंह, धर्मराज गुप्ता, ग्राम प्रधान सरसा देवी, संतोष चौरसिया ग्राम प्रधान उपस्थित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराया गया।

जिसमें युवा नेता अथर्क प्रताप सिंह, अभिनव उपाध्याय संचालक अभिषेक उपाध्याय तथा के के फाउंडेशन के प्रबंध देवराज दुबे ग्रामवासी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहेl 

प्रबंधक श्रीमती गिरिजा उपाध्याय द्वारा बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में वीर स्वतंत्रता सेनानी के बारे में संबोधन दिया गया,बलिदान का वर्णन किया गया। तथा कार्यक्रम संपन्न होने पर मिष्ठान वितरित किया गया।

श्री भगवान महावीर पीजी कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कुशीनगर :13 अगस्त को सप्तदिवसीय आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसका आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ महात्मा प्रणव कुमार चतुर्वेदी डॉ शत्रुघ्न सिंह व डॉ अमरजीत यादव ने किया।

निर्णायक मंडली के सदस्यों डॉ कृष्चंद चौरसिया डॉ रवींद्रनाथ तिवारी डॉ प्रभाकर मिश्र डॉ गिरिजेश गोंड श्री रविप्रकाश जी देवेंद्र शर्मा आदि ने छात्रों द्वारा बनाए गए रंगोली का जायजा लिया और खूब सराहा।

सभी छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव थीम के तहत शानदार रंगोली बनाया। 

जिसमे महाविद्यालय के बहुत से छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया जैसे रानी सिंह, शिवांक बर्नवाल, रंजीत, मनीष सिंह, संदीप, शुभम, आंचल, नेहा, मनीषा आदि ने रंगोली बनाया।

Kushinagar News: 24 लाख की लागत से बना मिनी स्टेडियम पहली बारिश में ही ध्वस्त

कुशीनगर : जिले के फाजिलनगर ब्लॉक के बनकटा बाजार में नव निर्मित 24 लाख की लागत से बना मिनी स्टेडियम का बाउंड्री वॉल पहली बारिश में ही बिखर गया।

वही अब मिनी स्टेडियम के बाउंड्री वॉल गिरने के साथ ही निर्माण में लगे सामग्री और मानक की पोल खुल गई है। जिसे जिम्मेदार अधिकारी नजर अंदाज कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य के दौरान ही मानक के विपरीत सामग्री और कार्य की शिकायत अधिकारियों को हुई थीं। लेकिन तब इस आंख बंद किए रहे अब जब मामला सार्वजनिक और मिडिया में आ चुका है तो बचने और बचाने का खेल शुरू हो चुका है।

अब देखना है इस मामले में किस पर लापरवाही का ठिकरा फोड़ा जाता है।

UPSSSC PET EXAM 2023: हाईस्कूल से स्नातक तथा उम्र में 18 से 40 तक के कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) लखनऊ द्वारा PET 2023 का आवेदन प्रक्रिया 01 अगस्त से शुरू कर दी गई है जो 30 अगस्त तक चलेगा।

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यूपी सरकार के समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए यह आवेदन करना और और परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

परीक्षा में अच्छे अंक आने पर आयोग द्वारा निकाले गए भर्ती शॉर्टलिस्ट के माध्यम से मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

वही ऑनलाइन आवेदन करने पर आपको भुगतान करना होगा जिसमें सामान्य, पिछड़ा के लिए 185 तथा SC ST और दिव्यांग के लिए 95 रूपये फ़ीस है।

आवेदन के लिए नीचे क्लिक करें 

Click for UPSSSC PET EXAM 2023 Online Apply Now

Kushinagar News: युवाओं ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हरपुर माफी के प्रांगण में  पवन गुप्ता ‘गोरखपुरी’ की अगुवाई में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया l

समाजसेवी पवन गुप्ता ‘गोरखपुरी’ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए एक पौधा सबको लगाना चाहिए तथा उसका देखभाल भी करना चाहिए, जिससे आने वाली पीढियों को स्वच्छ पर्यावरण व जलवायु मिल सके l

वहीं बृजेश विश्वकर्मा का कहना है वातावरण में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए तथा स्वच्छ वायु प्रदान करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है l

इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक हरिओम सिंह, सहायक अध्यापक जितेंद्र, मनोज, मोहन गुप्ता, सिद्धार्थ, बैजनाथ, रविन्द्र, विजेंद्र गुप्ता, पिंटू, सफाई कर्मी महेंद्र, इत्यादि लोग उपस्थित रहे l

सहारा रिफंड पोर्टल: सहारा से अपना पैसे पाने का पोर्टल, अप्लाई करें

0

सहारा में पैसे लगाएं निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।18 जुलाई को केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा इसका शुरुआत किया जा रहा है।

केंद्र सरकार ने सहारा में लगाएं लोगों के पैसे को वापस करने का एक ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है। सहारा रिफंड पोर्टल जारी किया है। जहां निवेशक अपना पैसे पाने के लिए रजिस्टर कर अपने पैसे के बारे में पूर्ण विवरण दर्ज कराना व संबंधित दस्तावेज अपलोड करना पडेगा।

इस ख़बर के साथ ही निवेशकों में खुशी की लहर है और उनके डूबते हुऐ पैसे को मिलने का बड़ी उम्मीद जगी है।

https://mocrefund.crcs.gov.in/

पूछे जाने वाले प्रश्न : sahara paisa kab milega, sahara paisa kab dega,सहारा पैसा कब देगा, sahara paisa, sahara paisa refund, sahara paisa kaise milega, sahara paisa refund form, सहारा पैसा कब देगी, sahara paisa kab niklega, sahara paisa wapsi form, sahara paisa wapsi website

जानें यूपी फैमिली आईडी क्या है ?, किसका बनेगा और क्या है लाभ, कैसे करें अप्लाई

0

नमस्कार दोस्तों हम यहां यूपी सरकार द्वारा शुरु किया गया फैमिली आईडी योजना के बारे मे विस्तार से जानेंगे।

Family Id Kya Hai :

यूपी सरकार ने फैमिली आईडी योजना जारी किया है जिसके तहत ऑनलाइन पोर्टल बना है जहां आप अपने परिवार के लिए फैमिली आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अभी तक जहां प्रत्येक व्यक्ति का अपना आईडी कार्ड होता है जैसे – आधार, पैन कार्ड, निर्वाचन कार्ड, पासपोर्ट, डीएल.

लेकिन अब यह फैमिली आईडी एक पूरे परिवार का पहचान पत्र होगा। यानि इस फैमिली आईडी के लिए आवेदन करते समय आपके परिवार में जितने भी सदस्य का विवरण आधार के माध्यम kyc करा कर दर्ज करेंगे।

उन सभी का फैमिली आईडी एक ही होगा, जैसे राशन कार्ड में सभी परिवार सदस्यों का विवरण दर्ज होता है। और राशन कार्ड नंबर एक ही होता है।

ठीक इसी तरह का फैमिली आईडी संख्या होगा, जिसका उपयोग सरकारी योजनाओं में एक परिवार की पहचान के लिए होगा

Click for Family ID Online Apply

राशन कार्ड ही फैमिली आईडी  :

  • फैमिली आईडी के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश में बताया गया है कि जिन परिवार के पास राशन कार्ड उपलब्‍ध है, उनकी राशन कार्ड संख्‍या ही फैमिली आई0डी0 होगी तथा उनको फैमिली आई0डी0 बनवाने की आवश्‍यकता नहीं है। 
  • उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन के उपरान्त आधार संख्या डालकर फैमिली आई0डी0 डाउनलोड/प्रिन्ट की जा सकती है।

फैमिली आईडी डॉक्यूमेंट :

  • परिवार रजिस्ट्रेशन हेतु परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • और आधार मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए।

फैमिली आईडी फ़ीस :

अगर आप स्वय पोर्टल से आवेदन करते हैं तो यह नि:शुल्क सेवा है।

लेकिन अगर आप जन सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन कराते हैं तो ₹30 रूपये देने होंगे।

Click for Family ID Online Apply

फैमिली आईडी से लाभ : 

सरकार द्वारा ऐसी योजना जिसमें प्रत्येक परिवार को लाभ मिले उसमें यह आईडी प्रयोग होगा।

यानि अब एक परिवार से एक ही व्यक्ति को योजना का लाभ मिला उसका सही आंकड़ा सरकार के पास होगा।

फैमिली आईडी क्या है ?

यूपी फैमिली आईडी 12 अंकों का एक पूरे परिवार का पहचान संख्या है। जिसका लाभ सरकारी योजनाओं में मिल सकेगा।

up family id registration :

https://familyid.up.gov.in/portal/registration.aspx

https://familyid.up.gov.in/

Family id plan :

up family I’d scheme