कुशीनगर:हाटा के बाजार में मंगलवार की शाम ज्वेलरी की दुकान से लाखों रुपये के गहने लेकर मोटरसाइकिल सवार चंपत हो गए। बताया जा रहा है की रामजानकी मंदिर के पास ज्वेलरी की उमाशंकर की दुकान में शाम चार बजे दो मोटरसाइकिलों पर चार युवक ग्राहक बन कर आये तथा दो युवक दुकानदार के पास जाकर सोने की अंगुठी खरीदने का नाटक करने लगे। दुकानदार ने जैसे ही अंगुठियों का डिब्बा पकड़ाया। युवक डिब्बा लेकर दुकान से बाहर निकले और मोटरसाइकिल पर बैठकर निकल लिए। पुलिस ने ज्वेलरी व्यवसायी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरु कर दी है।