कुशीनगर:जनपद के कसया थाना पुलिस ने दो लुटेरो को गिरफ्तार किया मामले का खुलासा प्रेस वार्ता में गुरुवार शाम पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा किया गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार 19-09-2016 को शाम 6 बजे के करीब शकुन्तला देवी पत्नी रामनगीना तिवारी निवासी सबया की गले के चेन पीछे से आपाची सवार लुटेरो ने छीन लिया। इस समन्ध में पिड़ता के पुत्र द्वारा थाने में शिकायत करने पर अज्ञात के खिलाफ मु०अ०स० 544/16 धारा 356 IPC में मामला दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना उप० नि० राकेश सिंह को दिया गया जाच के दौरान घटना में शामिल व्यक्ति व आपाची मोटरसाइकिल रामाभार के पास 22-09-16 को 04:15 पर शाम को बरामद की गयी तथा उसकी निशानदेही पर सोने की चेन बरामद कर लिया गया। पकडे गये व्यक्ति की पहचान आशुतोष राय उफ़ भोला पुत्र गोपाल राय निवासी धुरिया थाना कसया के रूप में हुई। तथा दूसरा व्यक्ति की पहचान उपेन्द्र सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी शाहबाजपुर थाना हाटा के रूप में हुई है। आशुतोष राय उर्फ़ भोला पर 2 मामले थाना कसया एव एक मामला थाना तरकुलवा देवरिया में दर्ज है।