कुशीनगर:जिले को मिली सौगात पडरौना से तमकुही तकरीबन 40 किमी सड़क के राष्ट्रीय राजमार्ग बनने का रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश सरकार ने एनएच के रूप में एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) दे दी है।अब आने वाले दिनों में राजमार्ग बनने के बाद जिला मुख्यालय से कुठकुईया, सेवरही होकर तमकुहीराज तक के लोगों की मार्ग सुगम हो जाएगी तथा क्षेत्र का विकास हो सकेगा।