सरकार की कथनी और करनी एक है – राधेश्याम सिंह

0
1020

radhe

कुशीनगर: सरकार की कथनी और करनी एक है तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि पैसे के अभाव में किसी का इलाज बाधित नहीं होना चाहिए। यह बाते मंगलवार को कृषि एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने रामकोला में कही दरअसल रामकोला वार्ड नंबर 7 निवासी व हृदय रोग से पीड़ित मीरा देवी पत्नी ओमप्रकाश को दो लाख 75 हजार का चेक देने पहुचे थे उस दौरान उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर चिकित्सा और शिक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही थी।  गंभीर रोग से पीड़ित के इलाज का खर्च प्रदेश सरकार वहन कर रही है। राज्यमंत्री सिंह ने मथौली निवासी समिमुम निशा को भी इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो लाख का चेक सौंपा।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.