कुशीनगर: प्रधानमंत्री मोदी के 27 नवंबर को कसया में होने वाली की सत्ता परिवर्तन रैली से जुड़ी व्यवस्था की तैयारी के लिये पुलिस प्रशासन से टीम ने गुरूवार को सभा स्थल कसया हवाईपट्टी पर पहुंची। टीम ने प्रधानमंत्री के मंच व पंडाल का खाका खींचा गया। साथ ही एएसपी लाल साहब यादव ने सुरक्षा संबधी तैयारियां को देखा। जानकारी के अनुसार सभा स्थल पर प्रधानमंत्री के लिए 80 फीट बाई 16 फीट1का मंच बनेगा। 60 फीट डी के बाद 5 फीट की गैलरी होगी। वीआईपी पांडाल के अलावा 1000 फीट लंबे व 300 चौड़ा क्षेत्र की बांस बल्लियों से बैरिके¨डग की जाएगी। तैयारी को लेकर भाजपा नेताओं व पुलिस अधिकारियो के बिच बेहतर तालमेल के साथ कार्य किया जा रहा है।