कुशीनगर-हाटा तहसील क्षेत्र में सेवारत एक लेखपाल साहब को मनमाने ढंग से आय बनाना भारी पड़ गया है. ग्रामपंचायत रामपुर सोहरौना मे तैनात लेखपाल विरेंद्र कुमार ने कुछ दिन पूर्व गांव के एक व्यक्ति की आय दो लाख चालीस हजार
रुपये प्रति वर्ष होने की रिपोर्ट लगाया था. फिर कुछ ही दिन बाद उसी व्यक्ति के नाम 36 हजार रुपये प्रति वर्ष की रिपोर्ट लगा दी. पैसे लेकर आय प्रमाण पत्र की रिपोर्ट लगाने की शिकायत पर डीएम ने उपजिलाधिकारी को लेखपाल को निलंबित करने का निर्देश दिया जिस पर कारवाही करते हुए उपजिलाधिकारी ने लेखपाल विरेंद्रकुमार को निलंबित कर दिया.