कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक भारत सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन व आवासीय बैरकों में पुलिसकर्मीयो के वाहनों की सघन चेकिंग की, जहां निर्धारित मानक की अनदेखी करते पाए गए नौ पुलिसकर्मियों के वाहन सीज कर दिए गए।रिपोर्ट के अनुसार पुलिस लाइन में आयोजित दैनिक परेड के पश्चात पुलिस कप्तान भारत सिंह अन्य अधिकारिओ के साथ पुलिस लाइन स्थित आवासीय बैरकों में पहुंचे।जाच में वहा 9 वाहन मिले जिनपर नंबर प्लेट नहीं था या मनको की अनदेखी की गयी थी, पुलिस अधीक्षक यातायात प्रभारी को तत्काल इन वाहनों को सीज करने को कहा, यातायात प्रभारी ने वाहनों को सीज कर उन्हें क्रेन से लदवा पडरौना कोतवाली भिजवा दिया।तथा इस कारवाही से पूरी लाइन परिसर में अफरातफरी का माहोल हो गया था. यातायात माह नवंबर में पुलिसकर्मीयो पर इस कड़ी कारवाही के बाद आम लोग जो वाहनों को लेकर कोई गलती पकड़ी जाएगी तो उनपर कड़ी कारवाही होना तय है.इस लिये आप सभी अपने गाड़ी के कागजात सहित सभी आवश्यक नियमो का पालन करे.