कुशीनगर : भाजपा ने मंगलवार को 67 सीटो के लिये अपने प्रत्याषी घोषित कर दिये जिनमे कुशीनगर जनपद के 5 विधानसभा सिट शामिल है.
पडरौना से निवर्तमान विधायक व बसपा सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या पर भाजपा ने अपना दाव लगाया है.
खड्डा से जटाशंकर त्रिपाठी, तमकुही राज से जगदीश मिश्रा, हाटा विधानसभा सिट से पवन केडिया और कुशीनगर विधानसभा से रजनीकांत मणि को टिकट पाने में सफलता मिली है.
इसके पूर्व जारी सूची में फाजिलनगर विधानसभा से निर्वतमान विधायक गंगा सिंह कुशवाहा को टिकट दिया गया है.