Monday, September 9, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकुशीनगर जनपद के सभी सीटों के लिये भाजपा ने प्रत्याषी घोषित किये

कुशीनगर जनपद के सभी सीटों के लिये भाजपा ने प्रत्याषी घोषित किये

कुशीनगर : भाजपा ने मंगलवार को 67 सीटो के लिये अपने प्रत्याषी घोषित कर दिये जिनमे कुशीनगर जनपद के 5 विधानसभा सिट शामिल है.

पडरौना से निवर्तमान विधायक व बसपा सरकार में मंत्री रहे  स्वामी प्रसाद मौर्या पर भाजपा ने अपना दाव लगाया है.

खड्डा से जटाशंकर त्रिपाठी, तमकुही राज से जगदीश मिश्रा, हाटा विधानसभा सिट से पवन केडिया और कुशीनगर विधानसभा से रजनीकांत मणि को टिकट पाने में सफलता मिली है.

इसके पूर्व जारी सूची में फाजिलनगर विधानसभा से निर्वतमान विधायक गंगा सिंह कुशवाहा को टिकट दिया गया है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular