कुशीनगर : भारत सरकार के महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल स्वदेश दर्शन योजना के अंतरगति केंद्र सरकार ने कपिलवस्तु में हेलीपैड निर्माण के लिये हरी झंडी दे दि है वहा पर अब विमान को उतारने हेतु हेलीपैड निर्माण होगा.
इसके लिये भारत सरकार ने कुशीनगर के लिये 13 करोड़ तथा कपिलवस्तु के लिये 31 करोड़ का बजट रखा है
कुशीनगर इंटरनेशनल एअरपोर्ट निर्माण पूरा होने के बाद कुशीनगर से कपिलवस्तु बीच हवाई को चालू कर दिया जायेगा इससे कुशीनगर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक भगवान बुद्ध की उनके नेपाल स्थित जन्म स्थली लुंबिनी भी आसानी से पहुंच सकेंगे.
Advertiseing
इसके काम की शुरुआत विधानसभा चुनाव ख़तम होने के बाद शुरू किया जाना है इसके निर्माण की जिमेदारी राष्ट्रीय निर्माण निगम को दि गयी है तथा इसे 2 वर्ष के अन्दर काम को पूरा करना है.