कुशीनगर : जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्रदेश में मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी एव पूर्व गृह राज्य मंत्री रहे कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह सहित सैकड़ो लोगो पर कसया थाने में मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सपा नेता ब्रह्माशंकर त्रिपाठी एव कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह संयुक्त रूप से कुशीनगर विधानसभा में रोड शो कर रहे थे, इस दौरान निर्वाचन अधिकारी द्वारा 39 वाहनों की अनुमति ली गयी थी परन्तु रोड शो में अनुमति से अधिक वाहन चल रहे थे.
सूचना पाकर एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल, सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी, थानाध्यक्ष उमाशंकर यादव ने पहले इन वाहनों को रोड शो को रोका.
एसडीएम शुक्ल ने अनुमति से अधिक वाहन शामिल करने पर प्रत्याशी से नाराजगी जताई और ली गई अनुमति से अधिक वाहनों को तत्काल वापस करने को कहा.उसके बाद अनुमति से अधिक वाहन बाहर कर आगे की रोड शो के लिये अनुमति दी गयी.
शाम को स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा सपा प्रत्याशी ब्रह्माशंकर त्रिपाठी तथा पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामला दर्ज कराया गया.