Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार विदेश भेजने का झासा देकर 300 लोगो से ठगी, कानूनी कार्रवाई करने...

विदेश भेजने का झासा देकर 300 लोगो से ठगी, कानूनी कार्रवाई करने की मांग

0
344

कुशीनगर : जिले में बेरोजगार नवयुवको को विदेश भेजने के नाम पर 300 युवको से ठगी का मामला सामने आया है तथा सभी से 50 हजार रूपये वसूले गये थे.

सोमवार को इन ठगी के शिकार युवको के एक दल ने जिला मुख्यालय पहुच कर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर ठगी करने वाले गिरोह पर सख्त क़ानूनी कारवाही करने की मांग की.

युवकों ने आरोप लगाया कि कसया थाना के धर्मपुर बुजुर्ग, थाना कोतवाली पडरौना, कसया, थाना कुबेरस्थान के धोखेबाजों ने क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को निशाना बना करियर के बेहतर ख्वाब दिखाए विदेश भेजने के नाम पर तकरीबन 300 बेरोगारों से 50 हजार रुपये वसूल लिए कुछ माह बाद वीजा व पासपोर्ट जमा करा कर वीजा और टिकट दिया गया.

Advertiseing

उडान के लिये दिल्ली एअरपोर्ट से टिकट जारी किया गया तथा परन्तु दिल्ली एअरपोर्ट पहुचने पर जाच में सभी वीजा गलत पाए गये.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS