Wednesday, January 22, 2025
Homeकुशीनगर समाचारदेह व्यपार मामला-एसपी ने पुरे मामले की जाच सीओ तमकुहीराज को सौपी

देह व्यपार मामला-एसपी ने पुरे मामले की जाच सीओ तमकुहीराज को सौपी

कुशीनगर: कसया में रविवार शाम को छापे-मारी के बाद हुए देह व्यापार खुलासे के बाद एसपी कुशीनगर ने इस पुरे मामले की जाच सीओ तमकुहीराज को सौपी है जो इस मामले में पुलिस की भूमिका की बारीकी से जाच कर इसकी रिपोर्ट सौपेगे.

सोमवार को छपे खबर में हमने इसका इसारा किया था की मामले की जाच कर एसपी पुलिसकर्मीयो पर कड़ी कारवाही करेगे, हाईये पुलिस चौकी की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध है क्यों की आदित्य होटल में इसका मालिक लगातार कई वर्षों से धंधा करा रहा था.

पुलिस ने इस पर कोई कारवाही नहीं की जिससे यह धंधा दिन-रात फलता फूलता रहा अब जाकर इसका भंडाफोड़ हुआ है.

दूसरी और आदित्य होटल का मालिक कसया नगर के ही बलवंत सिंह अभी वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी खोज-बिन जारी है.

इस कारवाही में पकडे गये सभी युवक और युवतियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया जहा कोर्ट ने इन सभी को जमानत न देकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पकडे गये युवक और युवतिया गोरखपुर ,कुशीनगर,देवरिया,बिहार अन्य जगहों से शामिल है इसमे एक ऐसी भी लड़की थी जो दावा कर रही थी की उसकी दो दिन बाद शादी है और वह अपने प्रेमी के साथ यहाँ आई थी.

बरहाल सभी 8 युवक और 8 युवतिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है..

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Most Popular