कुशीनगर : कसया नेशनल हाईये पुलिस चौकी के नजदीक बने होटल में रविवार शाम को पुलिस ने छापा मारकर वहा से दर्जनों लड़के व लडकियो को पकड़ कर देह व्यापार का खुलासा किया है.
खबर के अनुसार कसया नेशनल हाईये पुलिस चौकी के निकट बने आदित्य होटल पर देह व्यापार कराने और पुलिस चौकी पर इसका संरक्षण करने का आरोप लगाते हुए एसपी कुशीनगर को शिकायत की गयी थी जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी राजूबाबु सिंह ने क्राइम ब्रांच प्रभारी भीम यादव को इसकी जाच कर कड़ी कारवाही करने का निर्देश दिया जिस पर क्राइम ब्रांच ने कारवाही करते हुए सीओ कसया, व कसया एसओ के साथ रविवार शाम को आदित्य होटल पर दबिस दिया जहा दर्जनों लड़के लडकिया बरामद किया साथ ही भारी पैमाने पर हो रहे देह व्यापार के धंधे का भंडा फोड़ किया.
वही इस छापेमारी में होटल का मालिक भागने में कामयाब रहा तो दूसरी ओर पकडे गये सभी लड़के व लडकियों पर देह व्यापार का मामला दर्ज किया गया है.
वही इस कार्रवाही के बाद हाईवे पर बने और होटल के करीब पुलिस चौकी अब पूरी तरह संदेह के घेरे में आ गयी है. क्यों की इतने बड़े पैमाने पर देह व्यापार का धंधा होने पर पुलिस को पता कैसे नहीं चला.
आस-पास के लोगो का कहना है की इतना बड़ा काम बिना पुलिस चौकी के मेल जोल के नहीं हो सकता…
अब आने वाले दिनों एसपी कुशीनगर द्वारा पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मीयो पर गाज गिरना तय है.
Requesting do not please associate Guru Gorakh with any Immoral “Dhandha “. Guru Gorakh is Yogic menifestation of Lord Shiva. Associating Guru Gorakh with any Immoral activity is akin to inglorify the majesty of Lord Shiva. Guru Gorakh is Supreme form of Lord Shiva. There are plenty of adjectives like as “धांधली” one can use. Regards ” A devotee”