कुशीनगर : जिले में अवैध बुचडखानों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है इसी के तहत गुरुवार को खड्डा के कोहरगड्डी में एसडीएम रामाश्रय सिंह ,सीओ रामबहादुर सिंह व एसओ की टीम ने अवैध रूप से चल रहे बुचडखाने के खिलाफ कारवाही करने पहुची.
जिससे बहा के कारोबारियो में हडकंप मच गया तथा सभी मौके से फरार हो गये परन्तु अधिकारिओ ने मौजुद गॉव वालो को पशु वध नहीं करने की कड़ी चेतावनी दी उलघन करने पर सख्त क़ानूनी कारवाही की जाएगी.
इस क्षापेमारी के दौरान आधा दर्जन से अधिक धारदार हथियार बरामद किया गया.
वही दूसरी और कसया के पतया में कसया सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी कसया थाने के एसओ के साथ पतया में जाच करने पहुची जहा पता चला की बुचडखानों में पशु वध बंद है इस कार्य में लगे अधिकतर लोग फरार है.
इसके बाद अधिकारिओ ने सख्त निर्देश देते हुए की यहाँ पशु वध बिलकुल नहीं होना चाहिए ऐसा करने पर क़ानूनी कारवाही की जाएगी.