Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार पुलिस लाइन से थानों तक चला स्वच्छता अभियान,एसपी ने खुद संभाली कमान

पुलिस लाइन से थानों तक चला स्वच्छता अभियान,एसपी ने खुद संभाली कमान

0
398

कुशीनगर : प्रदेश के नये मुखिया आदित्यनाथ योगी के प्रदेश में सभी थानों की शुक्रवार को साफ-सफाई के निर्देश के बाद कुशीनगर जनपद में भी व्यपक रूप से स्वच्छता अभियान चला जिसमे पुलिस लाइन से लेकर जिले के सभी थानों चौकीयो पर साफ-सफाई की गयी.

इसकी शुरुआत खुद एसपी राजू बाबु सिंह ने हाथो में झाड़ू लेकर पुलिस जवानो के साथ पुलिस लाइन से सफाई कर शुरुआत की.

इसके पूर्व पुलिस लाइन व एसपी कार्यलयों में स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिये जवानो के साथ-साथ आम जनता को शपथ दिलाई गयी.

Advertiseing

इस कार्य को व्यापक रूप में देखते हुआ कहा जा सकता है की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की स्वच्छता के प्रति दी गयी दिशा-निर्देश असर दिखाना शुरू कर दिया है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS