Wednesday, December 6, 2023
Homeकुशीनगर समाचारपुलिस लाइन से थानों तक चला स्वच्छता अभियान,एसपी ने खुद संभाली कमान

पुलिस लाइन से थानों तक चला स्वच्छता अभियान,एसपी ने खुद संभाली कमान

कुशीनगर : प्रदेश के नये मुखिया आदित्यनाथ योगी के प्रदेश में सभी थानों की शुक्रवार को साफ-सफाई के निर्देश के बाद कुशीनगर जनपद में भी व्यपक रूप से स्वच्छता अभियान चला जिसमे पुलिस लाइन से लेकर जिले के सभी थानों चौकीयो पर साफ-सफाई की गयी.

इसकी शुरुआत खुद एसपी राजू बाबु सिंह ने हाथो में झाड़ू लेकर पुलिस जवानो के साथ पुलिस लाइन से सफाई कर शुरुआत की.

इसके पूर्व पुलिस लाइन व एसपी कार्यलयों में स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिये जवानो के साथ-साथ आम जनता को शपथ दिलाई गयी.

इस कार्य को व्यापक रूप में देखते हुआ कहा जा सकता है की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की स्वच्छता के प्रति दी गयी दिशा-निर्देश असर दिखाना शुरू कर दिया है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular