कुशीनगर : जिले में एन्टी रोमिओ टीम गठन के दुसरे दिन गुरुवार को जनपद के सभी थानों के शहरी इलाकों में विशेष चेकिग अभियान चलाया गया.
जिसमे 268 व्यक्ति संदिग्ध हरकत करते पाये गये जिनसे पूछ-ताछ की इनमे 3 युवको को पुलिस ने हिरासतमें लेकर धारा-151 के तहत मामला दर्ज कर कारवाही की बाकी को कड़ी चेतावनी देकर की भविष्य में इस तरह की हरकत नहीं करेगे ऐसा करने पर कड़ी विधिक कारवाही की जाएगी तथा सभी को उनके माता-पिता को सुपर्द कर दिया गया.