कुशीनगर : प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने एंटी रोमिओ स्क्वार्ड गठित कर लडकियो व महिलाओ को सुरक्षा का भरोसा दिया था उसी को सरकार बनते ही अमली जामा पहना दिया.
शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलो में एंटी रोमिओ स्क्वार्ड टीम गठित की है कुशीनगर जनपद में बुधवार एसपी राजू बाबु सिंह के निर्देश पर सीओ राघवेन्द्र चतुर्वेदी को टीम की कमान दी गयी.
टीम गठित होते ही वह पुरे एक्टिव मोड़ में आ गयी पडरौना नगर में सभी स्कूल,कॉलेज व कोचिगो पर सघन चेगिग़ की इस दौरान पुरे नगर में 8 लड़के बिना कार्य के घूमते पाये गये उन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली ले जाया गया.
जहा उन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया इस कारवाही से पुरे नगर में लडकियो को परेशान करने वालो में हडकंप मचा है.
इस टीम में पडरौना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक लाल साहब यादव की स्क्वार्ड टीम ने कारवाही की
दूसरी ओर सीओ राघवेन्द्र चतुर्वेदी की टीम कुशीनगर भगवान बुध महापरिवाण पर जाच की जहा अफरा तफरी का माहोल हो गया पुलिस ने बिना कार्य घूम रहे लड़के लडकियो को समझा कर वहा से हटा दिया.