कुशीनगर :यूपी में विधानसभा चुनाव के नतीजे पूरी तरह बीजेपी के पछ में चले गये है प्रदेश की जनता ने यूपी में सत्ता परिवर्तन करते हुई सूबे की कमान अब भाजपा को सौप दी है.
यूपी के 403 सीटो में से लगभग 300+ पर भाजपा आगे चल रही जिससे पूरी तरह साफ है की अब प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बननी तय है.
वही कुशीनगर की बात करे तो कुशीनगर जनपद की 7 विधानसभा सीटो में से तमकुहीराज सिट पर कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू आगे चल रहे है जिससे वहा कांग्रेस की एक सिट लगभग पक्की है.
बाकी की सीटो जैसे-पडरौना,खड्डा,फाजिलनगर,रामकोला,हाटा और कुशीनगर विधानसभा सीटो पर भाजपा की जीत तय है.