कुशीनगर : जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर शनिवार की शाम मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. नये मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. मिली जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक सात सीटों पर 59.35 फीसदी मतदान हुआ.
सातों विधानसभा सीटो में सबसे ज्यादा वोटिंग खड्डा में पड़ा जहा शाम 5 बजे तक 62 फीसदी तथा पडरौना में 61 फीसदी मतदान होने का खबर है, वही हाटा में 59.35,फाजिलनगर में 56 फीसदी,रामकोला ,तमकुही में 55 व 54 फीसदी मतदान हुआ जबकी कुशीनगर विधानसभा में 59 फीसदी मतदान होने का खबर प्राप्त हुआ है.