Tuesday, December 5, 2023
Homeकुशीनगर समाचारकुशीनगर में तीन सिपाही अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

कुशीनगर में तीन सिपाही अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

कुशीनगर : चुनाव ड्यूटी के लिये कुशीनगर आये सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थाने में तैनात तीन सिपाहियों को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को तीनो सिपाहीयो की चुनावी ड्यूटी अलग-अलग स्थानों पर लगी थी परन्तु यह तीनो इकट्ठा होकर पनियहवा चले गये तथा वहा जाकर किसी दुकानदार से बहस करने लगे जिसके बाद माहोल बिगड़ गया.

सूचना पाकर पुलिस ने जब इन तीनो को लेकर तलाशी ली तो इनके पास से अबैध 315 बोर के दो तमचे बरामद किये गये जहा पुलिस ने इन पर कारवाही करते हुए इन्हे गिरफ्तार कर लिया.

उन तीनो की पहचान राकेश यादव,जयप्रकाश यादव और संदीप सिंह के रूप में हुई है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular