Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कसया तहसील में झोलाछाप डॉक्टरों पर छापेमारी,आधा दर्जन क्लिनिक सीज

कसया तहसील में झोलाछाप डॉक्टरों पर छापेमारी,आधा दर्जन क्लिनिक सीज

0
611

कुशीनगर (प्रभात):शुक्रवार कसया तहसील क्षेत्र में डीएम आंद्रा वामसी के निर्देश पर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जांच व करवाई की गयी जिसमे आधा दर्जन से अधिक क्लिनिक को सीज किया साथ ही कई लोगो को हिरासत में लिया गया.

मिली खबर के अनुसार डीएम आंद्रा वामसी को अवैध रूप से क्लिनिक चला रहे झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायत प्राप्त हो रही थी,जिसका संज्ञान लेते हुये पुरे कसया तहसील क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों की सूची बनवाई तथा दो दर्जन से अधिक अधिकारिओ की टीम तैयार कर लिफ़ाफे दिये गये जिसमे जाँच करने के स्थान सहित जानकारी दी गयी थी.

सभी को मौके पर जाँच कर कारवाही करते हुये रिपोर्ट देने को निर्देश देकर रवाना कर दिया गया जिस पर टीम ने कारवाही करते हुए आधा दर्जन से अधिक झोलाछाप डाक्टरों की क्लीनिक को सील कर कई लोगों को जेल भेजा दिया.

Advertiseing

इस कड़ी कारवाही की भनक लगते ही झोलाछाप डॉक्टरों मैं हड़कंप मच गया बहुत से क्लिनिक संचालक मौके से फ़रार होने में कामयाब हो गये.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS