कुशीनगर (प्रभात): शुक्रवार सुबह तमकुहीराज में एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से चोर बैग लेकर फ़रार हो गये मौके सूचना पाकर एसपी यमुना प्रसाद भी जाँच करने पहुचे.
मिली जानकारी के अनुसार तमकुहीराज में एक स्वर्ण व्यवसायी संदीप वर्मा अपनी दुकान खोल कर पुजा करने के लिये बगल में जल लेने गये इसका फ़ायदा उठाते हुये चोरो ने उनका बैग गायब कर दिया जिसमे दो मोबाइल, तीस ग्राम सोना, पांच हजार नगद व अन्य सामान थे.
लौट कर बैग न दिखने पर 100 डायल पुलिस चौकी पुलिस को सूचना दी इसी बीच किसी ने पुरे मामले की जानकारी एसपी को दी जिसपर वह मौके दुकान को देखने के लिये पहुचे तथा आस-पास और सामने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों को जाँच करने के लिये एसओ को निर्देश दिया.
इस घटना के बाद से पुरे तमकुहीराज के स्वर्ण व्यवसायी असुरक्षित महसुस करने लगे है तथा पुलिस से इस मामले तथा सुरछा के लिये और अधिक शक्रिय रहने की गुजारिस की है.