कुशीनगर (प्रभात):रविवार को कसया में गोरखपुर रोड और सपहा मार्ग पर खुले में मुर्गा और बकरा बना रहे कारोबारियो पर पुलिस ने कारवाही करते आधा दर्जन लोगो का चालान कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार कसया सड़क के किनारे खुले में बकरा एवं मुर्गे के मांस बिक्री बिना लाइसेंस के चल रहे कारोबार को पुलिस ने बंद कराया तथा सात लोगो को हिरासत में लेकर चालान कर दिया.
कसया थानाध्यक्ष गजेंद्र राय ने मीडिया से कहा की सड़क किनारे खुले में बिक रहे मांस से गंदगी फैल रही है. इससे प्रदूषण बढ़ रहा है, चेतावनी स्वरूप सात कारोबारियों को धारा 278 प्रदूषण फैलाने के अभियोग में चालान किया गया है आगे भी इस तरह की कारवाही जारी रहेगी.
वही इस कारवाही से पुरे कस्बे में इस कार्य में लगे कारोबारियो में भय व्यापत हो गया देखते देखते खुली दुकाने बंद कर फ़रार हो गये.