कुशीनगर (प्रभात):मंगलवार को जिलास्तरीय तहसील दिवस पर खड्डा में डीएम आंद्रा वामसी ने 50 से अधिक गाँवो हुये मनरेगा के तहत हुये कार्य का जाँच के लिये लिफ़ाफ़ा देकर मौके पर भेजा जिसके बाद अधिकारिओ की टीम गाँव के तरफ रवाना हो गयी.
और टीम जिस गाँव में जाँच करने पहुची उस गाँव में माहोल देखने लायक था अधिकारिओ को लोग सच्चाई से अवगत कराते जाते उसकी जाँच कर अधिकारी रिपोर्ट तैयार करने में लगे रहे.
वही जिन ग्राम प्रधान,सेकेट्री लोगो ने उस गाँव में काम कराया था उनकी तो हालत पतली हो गयी है क्यों की टीम मजदूरों को मजदूरी का भुगतान, गांव को कितना बजट मिला, कितनी मिट्टी भराई हुई, जाबकार्ड धारको का सत्यापन अन्य पूरा विवरण का रिपोर्ट तैयार किया जिसे डीएम को सौपना है,और जहा भी कार्यो में अनियमितता मिलेगी उनके उपर कड़ी कारवाही होनी तय है.