कुशीनगर (प्रभात):शनिवार, बकरीद के दिन गेहूं पिसाने गयी आटा चक्की पर महिला की साड़ी फ़सने से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है जहां लोगो के सामने ही चीखती-चिलाते हुये दम तोड़ दिया.
मिल रही जानकारी के अनुसार हाटा कोतवाली क्षेत्र के पड़री टोला में मदीना खातून पत्नी मुस्लिम अंसारी गाँव के आटा चक्की पर गेहू पिसाने गयी थी तभी चल रहे मशीन के पट्टे में उनकी साड़ी फ़स गयी.
जिससे वह चिल्लाने लगी आटा चक्की के मालिक और अन्य लोग मशीन बंद करने दौड़े परन्तु तब तक मशीन की चपेट में आने से मौत हो गयी,सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये ले गयी वही परिवार के लोग अचानक इस घटना से बहुत सदमे में है.