Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार सेवरही ब्लाक में 100 से अधिक बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस...

सेवरही ब्लाक में 100 से अधिक बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस जारी

0
460

कुशीनगर (प्रभात):विकास खंड सेवरही में बिना मान्यता के चल रहे 113 विद्यालयों को खंड शिक्षा अधिकारी की तरफ से विद्यालयों के प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया.

नोटिस में स्पस्ट लिखा गया है की अगर जाँच के दौरान विद्यालयों में पढाई होते हुये पाई जाती है तो एक लाख रूपये का जुर्माना और फिर भी कक्षाएं लगातार जारी रहती है तो दस हजार प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जायेगा.

एस नोटिस जारी होने के बाद बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों चला रहे लोगो में अफरातफरी मची है वही विभाग ने बताया है की गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के मान्यता के संबंध में कोई कागजात है तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत अथवा लंबित है.

Advertiseing

तो विद्यालयों के संचालक तीन दिन के भीतर उचित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें, ताकि यथोचित निर्णय लिया जा सके अन्यथा की दशा में विद्यालय संचालकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS