कुशीनगर (प्रभात): बघौचघाट में डा. खालिद की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या मामले में दर्ज नामजद आरोपी को देवरिया पुलिस ने पकड़ कर खुलासा का दावा कर रही है और हत्या को बदला लेने में की गयी कारवाही बता रही है.
जैसा की इस हत्याकांड के बाद परिवार की तरफ से हत्या का नामजद रिपोर्ट बेलवा गाँव के रामइकबाल राय और प्रिंस राय पर पर दर्ज कराया गया था जिनकी तलास लगातार पुलिस कर रही थी,अखीकार सूचना पर पकवा पुल से गुरुवार को रामइक़बाल राय को पकड़ने में कामयाबी मिल गयी जहा पुलिस ने रामइक़बाल राय को जेल भेज दिया वहीं अभी प्रिंस राय पुलिस की पकड़ में नहीं आया है.
इस हत्याकांड के पीछें 2014 में कसया में हुये हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है नामजद आरोपी रामइक़बाल राय की पुत्र की हत्या 2014 में कसया में कर दी गयी थी जिसमें नाम डॉ खालिद के चचेरे भाई पर लगा था,उसी हत्या का बदला लेने का कारण बताया जा रहा है परन्तु आरोपी इससे साफ़ तौर पर इंकार कर रहा है.
वही डॉ खालिद के हत्या करने वाले बदमाशो का अब’ तक पता नहीं चल सका है जिसने गोली चलाई थीं पुलिस अभी तलास में है जिन्हें जल्द पकड़ने की दावा कर रही है.
वही डॉ खालिद के हत्या करने वाले बदमाशो का अब’ तक पता नहीं चल सका है जिसने गोली चलाई थीं पुलिस अभी तलास में है जिन्हें जल्द पकड़ने की दावा कर रही है.