कुशीनगर (प्रभात):शुक्रवार रात्रि को तरयासुजान थाना पुलिस को लगभग 50 लाख रूपये की ट्रक में अवैध शराब पकड़ने में कामयाबी मिली जो बिहार में सप्लाई के लिये ले जाया जा रहा था इस सफलता पर एसपी यमुना प्रसाद ने कड़ने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम दिया है.
इस समंध में एसपी यमुना प्रसाद ने मीडिया को बताया की शुक्रवार की रात तरयासुजान पुलिस को खबर मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा लदी अंग्रेजी शराब बिहार भेजी जा रही है, एसओ सत्येंद्र कुंवर पुलिस टीम के साथ तमकुही-सिसवा नाहर मार्ग स्थित भगवानपुर गांव के सामने खड़े एक ट्रक के पास पहुंचे.
जहा ट्रक के चालक व दो अन्य लोगों को पुलिस ने पकडा गाड़ी की तलाशी शुरू हुई तो ट्रक में बड़ी मात्रा में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब लदी थी पुलिस ने गाड़ी व शराब के साथ तीनों लोगों को थाने साथ ले गई जहा पूछ-ताछ में इनकी पहचान मु0 आशिफ पुत्र करमुद्दीन साकिन कांगसरा थाना देहात जनपद अमरोहा, 2-इरफान पुत्र फरमान साकिन अमरोहा थाना अमरोहा जनपद अमरोहा, 3-हिरदेश कुमार पुत्र रामलाल साकिन नगला भूल थाना सिकन्दर मऊ जनपद हाथरस के रूप में हुई है.
साथ ही जाँच में तरयासुजान पुलिस द्वारा ट्रक न0 HR 55 K 1957 से 445 डिब्बे अंग्रेजी शराब (रायल स्टेज) जो हरियाणा से बिहार की तरफ ले जायी जा रही थी पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध मु0अ0स0 631/2017 धारा 60 आबकारी अधिनियम, 419,420,467,468,471 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की है.