Monday, April 21, 2025
Homeकुशीनगर समाचारलेखपाल पर पैसा हड़पने और मारपीट करने पर मुकदमा दर्ज

लेखपाल पर पैसा हड़पने और मारपीट करने पर मुकदमा दर्ज

कुशीनगर : बरवापट्टी थाने के दशहवा गांव के अशोक कुमार की तहरीर पर गुरुवार को पुलिस ने लेखपाल सहित अन्य चार लोगों के खिलाफ मारपीट व एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस को दिए तहरीर के माध्यम से अशोक ने कहा कि अपनी भूमि की पैमाइश के लिए मैं लेखपाल बृजनरायण प्रसाद के पास गया तो उनके द्वारा पैसे की डिमांड की गई जहा सात हजार रुपये दे दिया, लेकिन लेखपाल द्वारा पैमाइश नहीं की गई और इसी बीच उनका तबादला हो गया.

21 दिसंबर को लेखपाल से अपने पैसे की मांग की तो वे अपने सहयोगी राजकुमार, मकसूद व भगन के साथ अपशब्द कहते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और जानमाल की धमकी देने लगे पुलिस ने लेखपाल बृजनरायण सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular