देवरिया :जिले में मां विंध्यावासिनी बालिका संरक्षण गृह में देह व्यापार के आरोप लगने के बाद प्रदेश सरकार में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में सीएम योगी ने महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को तलब किया है.साथ ही उन्होंने डीएम देवरिया सुजीत कुमार और डीपीओ को हटाने के निर्देश दिए हैं.
मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने मीडिया को बताया कि मामले में डीएम को हटा दिया गया है. वहीं पूर्व के डीपीओ अभिषेक पांडेय को सस्पेंड किया गया है. वहीं पूर्व चार्ज में रहे दो अधिकारीयो नीरज कुमार और अनुज सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को 12 घंटें का समय देते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी शेल्टर होम की जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.