कुशीनगर : पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गाँव सिगापट्टी में तीन दिन पहले अचानक लापता हुये 11 वर्षीय लड़के का शव चौथे दिन गाँव के ही धान खेत में मिला जहा लड़के के चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया था जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार गाँव सिगापट्टी में चंदन नाम के बालक (11 वर्षीय) गुरुवार शाम को घर से निकला परन्तु रात तक नहीं लौटा किसी घटना से आसक्ति माँ दुलारी देवी थाने में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने गुमसुदगी का मामला दर्ज कर लिया था.
परन्तु आज रविवार को चौथे दिन गाँव के किसी व्यक्ति ने एक बच्चे का शव धान के खेत में होनी की देखी जिस पर पूरा गाँव देखने के लिये उमड़ पड़ा जहा शव के चेहरे को बुरी तरह नुकसान पहुचाया गया था हलाकि दुलारी देवी ने उस शव की पहचान चंदन के रूप में उसके कपड़ो से की.सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.