कुशीनगर : सोमवार दोपहर को जिलाधिकारी कार्यलय पर सुरक्षा पर तैनात होमगार्ड पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है जहा जवान की हालत को देखते हुये मेडिकल कॉलेज रेफ़र किया गया है.
बताया जा रहा है की जिलाधिकारी कार्यलय पर एक फरियादी बनकर आये व्यक्ति ने वहा तैनात होमगार्ड सुदामा गुप्ता से जिलाधिकारी के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उसके पास बैठकर पानी पिया तथा कुछ समय बाद अपने झोले में रखे धारदार हथियार निकाल होमगार्ड सुदामा गुप्ता के गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
जिससे होमगार्ड खून से लथपथ होकर गिर पड़ा, वहा पर तैनात अन्य क्रमियो ने हमलावर को दौड़ा कर पकड़ लिया है ख़बर पाकर डीएम एसपी भी मौके पर पहुँचे. जहा पुलिस ने हमलावर को पकड़कर पूछ-ताछ कर रही है.वहीं जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने हालत को देखते हुये मेडिकल कॉलेज रेफ़र कर दिया है.